
डेंगू को लेकर राज्य सरकार ने जारी की निर्देशिका
नवान्न में की गयी अहम बैठक
कोलकाता : राज्य में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, उस पर मॉनसून की दस्तक के साथ डेंगू का डर। आने वाले समय में डेंगू का ग्राफ डराने लायक न हो उसके लिए शुक्रवार को नवान्न में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के नेतृत्व में बैठक की गयी। बैठक में स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इन्हें खास निर्देश दिया गया कि इस बात का ध्यान दिया जाए कि बारिश का पानी किसी भी हाल में जमा न रहे। विशेषज्ञों ने बताया कि नाला, रास्ते में पड़ी खाली बोतल, डाब के टुकड़ों समेत बाकी चीजों में जमे पानी में डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना अधिक होती है, इसलिए सफाई पर खास ध्यान रखा जाए।