महानगर से धुलागढ़ और दुर्गापुर एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों को लगाना होगा विशेष स्टीकर

महानगर से बाहर जाने वाले ट्रकों के रूट में किया गया डायवर्सन
बॉम्बे रोड के लिए बी स्टीकर और दिल्ली रोड के लिए डी स्टीकर लगाना होगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार की रात से मरम्मत कार्य चालू होने के कारण सांतरागाछी ब्रिज से मालवाही वाहनों के यातायात पर रोक लगायी गयी है। ऐसे में महानगर के विभिन्न इलाकों से सांतरागाछी ब्रिज होकर बॉम्बे रोड या फ‌िर दिल्ली रोड की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुक्रवार को इस सिलसिले में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गयी है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सांतरागाछी रेल ओवर ब्रिज के रिपेयरिंग कार्य पूरा होने तक कोई भी मालवाही वाहन उक्त ब्रिज से होकर नहीं गुजर सकेंगे। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने बॉम्बे रोड एवं दिल्ली रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को रात के समय चिन्हित करने के लिए एक विशेष स्टीकर तैयार किया है। पुलिस की ओर से वाहन के ड्राइवरों को कहा गया है कि वह अपने वाहन के बायी कांच की तरफ पीले रंग का बी और हरे रंग का डी स्टीकर लगाए। बी स्टीकर लगाने वाहन बॉम्बे रोड की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे और डी स्टीकर लगाने वाले दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सभी तरह के मालवाही वाहनों पर विद्यासागर सेतु और उसके रैंप पर यातायात करने से रोक लगायी गयी है। इस दौरान शहर के पश्चमि इलाके खिदिरपुर रोड, तारातल्ला रोड, सीजीआर रोड, जीआर रोड, हाइड रोड, कोल बर्थ रोड, रिमाउंट रोड ए‍वं अन्य सड़कें जो डॉक या फिर कोलकाता पोर्ट से जुड़े हैं वहां से विद्यासागर सेतु की तरफ वाहनों के आने पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रोक लगायी गयी है। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच महानगर से बॉम्बे रोड व एनएच 6 की तरफ जाने वाले मालवाही वाहन जिनकी ऊंचाई साढ़े 4 मीटर से कम है वह विद्यासागर सेतु से आंदुल रोड होकर जा सकेंगे। महानगर से दुर्गापुर एक्सप्रेसवे, बर्दवान, दिल्ली रोज की तरफ जाने वाले सभी मालवाही वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लॉक गेट फ्लाईओवर या टाला ब्रिज , बीटी रोड व निवेदिता सेतु के जरिए भेजा जाएगा।
कोलकाता पोर्ट : कोलकाता पोर्ट से धुलागढ़ व बॉम्बे रोड की तरफ जाने वाले मालवाही वाहन को व‌िद्यासागर सेतु व आंदुल रोड एवं दुर्गापुर एक्सप्रेसवे व दिल्ली रोड की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों को स्ट्रैंड रोड, किंग्सवे, राजभवन साउथ गेट, सी आर एवेन्यू लॉक गेट फ्लाईओवर, बीटी रोड, डनलप व निवेदिता सेतु के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा।
पोस्ता : पोस्ता इलाके से धुलागढ़ व बॉम्बे रोड की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों को विद्यासागर सेतु व आंदुल रोड और दुर्गापुर एक्सप्रेसएवं दिल्ली रोड की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों को स्ट्रैंड रोड, निमतल्ला घाट स्ट्रीट, बीके पाल एवेन्यू, रवीन्द्र सरणी, लॉक गेट फ्लाईओवर, बीटी रोड, डनलव और निवेदिता सेतु के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा।
महेशतल्ला-बजबज : महेशतल्ला व बजबज इलाके से धुलागढ़ व बॉम्बे रोड जाने वाले मालवाही वाहनों को विद्यासागर सेतु और आंदुल रोड के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा। वहीं दिल्ली रोड व दुर्गापुर एक्सप्रेस की तरफ जाने वाले वाहनों को तारातल्ला क्रॉसिंग,डीएच रोड,मोमीनपुर क्रॉसिंग, जजेस कोर्ट रोड, अलीपुर रोड,डीएल खान रोड, एस्प्लानेड क्रॉसिंग, सी आर एवेन्यू, लॉक गेट फ्लाईओवर, बीटी रोड, डनलप व निवेदिता सेतु के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा।
डायमंड हार्बर : डायमंड हार्बर से धुलागढ़ व बॉम्बे रोड की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों को डीएच रोड, मोमीनपुर क्रॉसिंग, जजेस कोर्ट रोड, अलीपुर रोड, डीएल खान रोड, एजेसी बोस रोड, विद्यासागर सेतु व आंदुल रोड होकर आगे की तरफ भेजा जाएगा। वहीं दिल्ली व दुर्गापुर एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों को आमतल्ला, बारुईपुर, आमतल्ला रोड, कुलपी रोड, कमलगाजी, ईएम बाइपास, हडको क्रॉसिंग, सीआईटी रोड, दुर्गापुर ब्रिज, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट, बेलघरिया एक्सप्रेसवे व निवेदिता सेतु के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा।
बारुईपुर/सोनारपुर : बारुईपुर और सोनारपुर इलाके से धुलागढ़ व बम्बे रोड जाने मालवाही वाहनों को कमलगाजी, ईएम बाइपास, हडको क्रॉसिंग, सीआईटी रोड, दुर्गापुर ब्रिज, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट, बेलघरिया एक्सप्रेसवे, निवेदिता सेतु माईती पाड़ा और फिर बॉम्बे रोड के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा। वहीं दिल्ली और दुर्गापुर एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले मालवाही वाहनों कोकमलगाजी, ईएम बाइपास, हडको क्रॉसिंग, सीआईटी रोड, दुर्गापुर ब्रिज, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट, बेलघरिया एक्सप्रेसवे व निवेदिता सेतु के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा।
सी आर एवेन्यू ल़क गेट फ्लाईओवर बीटी रोड, डनलप व निवेदिता सेतु के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा।

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: बंगाल के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में बढ़ेगी गर्मी

कोलकाता: आज सुबह कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में गर्मी से लोग परेशान हैं। इसी बीच आज मंगलवार(23 अप्रैल) को असहनीय गर्मी के बीच आगे पढ़ें »

ऊपर