
रोजाना गुजरते है 80,000 वाहन
अब तक का सबसे बड़ा मरम्मत कार्य सम्पन्न
जाम से मिलेगी निजात
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सांतरागाछी ब्रिज से गुजरने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से सांतरागाछी ब्रिज चालू हो जायेगा। 19 नवंबर से सांतरागाछी ब्रिज पर मरम्मत का काम चल रहा था जिसके कारण कई रूट डायवर्ट किये गये थे। पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री पुलक राय ने सन्मार्ग को बताया कि आज से सांतरागाछी ब्रिज पर पहले की तरह वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा। लोगों की असुविधाओं को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि क्रिसमस से पहले ब्रिज पर मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया जाये। पहले तय था कि 31 दिसंबर तक काम पूरा होगा, मगर सीएम के निर्देश के बाद 22 दिसंबर को काम पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार से ब्रिज के चालू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार सांतरागाछी ब्रिज पर अब तक का सबसे बड़ा काम किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि लंबे समय तक मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि इस ब्रिज से रोजाना 80,000 से अधिक वाहनों का आवागमन होता है।
क्या कहना है सीपी का
हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के सीपी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सांतरागाछी ब्रिज पर सामान्य हो जायेगी। हर तरह के वाहनों के आवागमन के लिए अनुमति दी जायेगी।
एक नजर इस पर
सांतरागाछी ब्रिज पर 41 एक्सपेंशन ज्वाइंट हैं जिनमें से 20 एक्सपेंशन ज्वाइंट बदले जाने की जरूरत थी। सूत्रों के मुताबिक यह काम पूरा हो चुका है। इसके बाद ही ब्रिज को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया।