विदेश जाना हुआ और महंगा, पर्यटन जगत के लोगों पर आयी मुसीबत

प्रस्तावित 20 फीसदी टीसीएस की दर को वापस लेने के लिए करेंगे अपील
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीयवित्त मंत्री की कई नयी घोषणाओं पर जहां लोगों ने वाहवाही की है, वहीं कुछ क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिल रही है। इनमें से एक है ट्रैवेल एंड टूरिज्म क्षेत्र। यहां विदेशी टूर पैकेज और विदेशों में रुपए भेजने पर टीसीएस की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। इससे विदेश यात्रा महंगी हो जाएगी। इसे एक जुलाई से लागू किया जाएगा। इस बारे में इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने कहा कि विदेशों में अब लोग कम जाएंगे। इससे राजस्व का नुकसान होगा। लोग विदेशी बुकिंग साइट से बुकिंग करवाएंगे। इसका काफी असर हमारे व्यवसाय पर पड़ने वाला है। बजट में मध्यम वर्गीय लोगों का ध्यान रखा गया है, कुल मिलाकर मिलाजुला बजट है लेकिन विदेशी पर्यटन के क्षेत्र पर इसका बुरा असर पड़ेगा। अब लोग घरेलू यात्रा करेंगे लेकिन विदेशों में जाने से पहले सोचेंगे। विदेशों में 7 लाख रुपए से अधिक भेजने पर नई दर लागू की जाएगी। आम बजट में इसका प्रस्ताव किया गया है। इससे विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वालों पर भी इसका असर पड़ेगा लेकिन वित्तीय संस्थानों से ऋण लेकर पढ़ाई अथवा इलाज कराने वालों को संशोधन से अलग रखा गया है।
विदेशी टूरिज्म को लगेगा धक्का
ट्रैवेल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के चेयरमैन अनिल पंजाबी ने कहा कि टीसीएस की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने के फैसले को वापस लेने के लिए हम जल्द ही वित्त मंत्री को चिट्ठी भेजेंगे। उन्होंने कहा कि 50 एयरपोर्ट्स को फिर से शुरू करने के साथ ही 50 नए पर्यटन स्थलों का विकास, रेलवे तथा राजमार्गों के लिए बजटीय आवंटन कुछ ऐसे कदम हैं जिससे लंबी अवधि में घरेलू पर्यटन और पर्यटन उद्योग के विकास में मदद मिलेगी। वहीं विदेश यात्रा के पैकेज पर टीसीएस के बढ़ाए जाने से न केवल ग्राहकों के लिए अग्रिम राशि की मात्रा बढ़ेगी बल्कि भारत के ट्रैवल एजेंटों और पर्यटन संचालकों के मुकाबले विदेशी ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग मंच को फायदा मिलेगा। इससे राजस्व का नुकसान होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर