
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मेडिकल कालेज में चल रहे घेराव की घटना को हाई कोर्ट के जस्टिस राजाशेखर मंथा के कोर्ट में मंगलवार को मेंशन कर के एप्लिकेशन दाखिल करने की इजाजत मांगी गई। जस्टिस मंथा ने लीव दे दी और इसकी सुनवायी बुधवार को सुबह होगी। इसमें कहा गया है कि इस घेराव के कारण मरीजों की सेवा प्रभावित हो रही है।
मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं का आंदोलन चल रहा है। इस वजह से सुपर आदि का घेराव चल रहा है।