
नदिया : रानाघाट थाना अंतर्गत काटापुर, काशीनाथपुर इलाके में स्थित 5 मंदिरों में चोरी की घटना को लेकर इलाके में जहां लोगों में आतंक मच गया वहीं उनमें घटना को लेकर भारी रोष भी देखा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि इसके पहले यहां इलाके में ऐसा कभी नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि इलाके में पुलिस की गश्त व सख्ती नहीं होने के कारण ही एक ही रात 5 मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।