
कोलकाता : कंसर्न फॉर कलकत्ता द्वारा की गई याचिका के अनुसार सुबह की सैर करने वालों की इच्छा के अनुसार विक्टोरिया गेट 7 मार्च से सुबह 5.30 बजे से खुलेंगे। बता दे कि इससे पहले यह गेट 6 बजे खुलता था। विक्टोरिया मेमोरियल के सचिव एवं क्यूरेटर ने संशोधित उद्यान समय के लिए 3 मार्च को आवश्यक आदेश जारी किया है। कंसर्न फॉर कलकत्ता के नारायण जैन और केएस अधिकारी, आनंद गुप्ता और कई मॉर्निंग वॉकर्स ने उनके अनुरोध को स्वीकार करने पर खुशी जताई है।