
लेकटाउन : लेकटाउन पुलिस ने एक निजी कंपनी के केयर मैनेजर को एक वृद्ध महिला से 19 लाख रुपए के ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सुदीप्त विश्वास बताया गया है। मालूम हो कि इंग्लैंड में चिकित्सक के तौर पर काम करने वाली लिजा मुखोपाध्याय ने लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी मां जयश्री गोस्वामी कालिंदी से ठगी की गयी है। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सुदीप्त विश्वास को गिरफ्तार किया।