उत्तरपाड़ा मे यूपीआई पेमेंट के नाम पर ठगी

स्वर्ण व्यापारी को बनाया शिकार
हुगली: उत्तरपाड़ा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर ठगी, इस बार ठग ने स्वर्ण कारोबारी को शिकार बनाया । एक युवक उत्तरपाड़ा कॉलेज मोड़ जीटी रोड के निकट एक ज्वैलरी की दुकान पर आया। उसने दुकानदार को सोने का चेन दिखाने की बात कही। एक चेन पसंद कर युवक ने यूपीआई द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। ज्वैलरी दुकान के मालिक शेख अजीम ने अपना यूपीआई आईडी दिया और क्षण भर व्यापारी के मोबाइल पर 66 हजार 500 रुपए का मैसेज आया। हालांकि की बैंक से मैसेज नहीं आया और व्यापारी को समझ नहीं आ रहा खाते में पैसा आया है या नहीं। व्यापारी ने युवक से कुछ देर बैठने को कहा। युवक पांच मिनट बैठा। फिर उसने दो मोबाइल नंबर दिए और कहा कि कोई दिक्कत हो तो फोन करना। इसके बाद युवक चेन लेकर चला गया। जब व्यापारी ने मोबाइल नंबर पर कॉल किया, एक महिला ने कॉल रिसीव किया और कहा कि उसने कोई गहने नहीं खरीदे हैं । तब स्वर्ण व्यापारी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुआ है। व्यवसायी ने उत्तरपाड़ा थाने में इस घटना को लेकर शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच में जुटी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर