
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सेबी के नियमों का उल्लंघन कर कंपनी के शेयर के एवज में बाजार से अवैध तरीके से र3.83 करोड़ रुपये निवेश करना का आरोप एक व्यवसायी पर लगा है। इस मामले में व्यवसलायी ने शुक्रवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया। अभियुक्त व्यवसायी का नाम जयंत चक्वर्ती है। जानकारी के अनुसार व्यवसायी जयंत चक्रवर्ती ने वर्ष 2015 से 2018 के बीच अपने कंपनी के शेयर बाजार में बेचकर अवैध तरीके से 3.83 करोड़ रुपये एकत्रित किए थे।