
टीटागढ़ : टीटागढ़ पालिका के 4 व 5 नंबर वार्ड के बीच कोयलाडिपो इलाके की निवासी एक युवती से बलात्कार का आरोप इलाके के 4 युवकों पर लगा है। पीड़िता ने विशाल, छोटू, सोनू सहित चारों अभियुक्तों के विरुद्ध गुरुवार पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया गया है कि विशाल से युवती का पहले से ही परिचय है और दोनों में बातचीत होती है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि बुधवार की रात विशाल अपने उन दोस्तों को लेकर इलाके में आया था। वे सभी शराब पी रहे थे। इस बीच जब युवती घर से बाहर निकली तो अभियुक्तों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि मुंह दबाकर व हाथ-पैर बांधकर वे अभियुक्त उसे झाड़ियों में खींच ले गये जहां उसके साथ अभियुक्तों ने दुष्कर्म किया।