
कोलकाता : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में ट्रैकिंग के दौरान अली रत्नी टिब्बा से लापता बंगाल के चार पर्वतारोहियों का पता चल गया है। इन सभी के सुरक्षित होने सूचना मिली है। बचाव टीम ने हेलिकॉप्टर से रेकी दौरान अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों पर्वतारोहियों से संपर्क किया। सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार शाम तक इन्हें रेस्क्यू कर बेस कैंप लाया जाएगा। बता दें कि हिमाचल में बंगाल के चार पर्वतारोही 7 सितंबर से लापता थे। पर्वतारोही दल ने कुल्लू से रास्ते अली रत्न टिब्बा पर चढ़ाई शुरू की थी। इसमें अभिजीत बानिक ( 43 ), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) शामिल हैं। दल मलाणा घाटी की तरफ निकला था। अली रत्न टिब्बा में चार सदस्य लापता हो गए। पर्वतारोही दल के दो सदस्य और एक रसोइया मलाणा के पास से वापस आ गए और मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पर्वतारोहियों की तलाश को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध संस्थान की टीम सहिच लोकल टीम गठित कर दी गई थी। लोकल टीम ने कुल्लू के जरी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और सफलता मिली।