बर्दवान : बर्दवान के भातार थाना के बेलेंदा गांव में वज्रपात होने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम मनसूर अलि शेख (35) है। मृतक के पिता असगर अली ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ बैलगाड़ी पर खेत से धान ला रहे थे। उसे दूर से बादलों की गरगराहट सुनाई दे रही थी। मैदान से कुछ देर आने के बाद ऐसा लगा जैसे अचानक उनके सिर पर वज्रपात हो गया हो, इसके बाद उसने पीछे मुड़कर देखा तो मंसूर गिरा पड़ा था। वह दौड़ कर उसके पास गये तो देखा की मनसूर मरा पड़ा था। वहीं बर्दवान के खंडघोष में वज्रपात होने से तोरकोना निवासी वासुदेव राय (52) की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वासुदेव राय उस दिन खेत से धान की कटाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान वज्रपात से वह घायल हो गया। गंभीर हालत में जब उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कालना एक नंबर ब्लॉक के कालीनगर पश्चिम पाड़ा क्षेत्र में वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम खोकोन शेख (40) है। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से मंगलकोट के जांहापुर गांव निवासी आपाल लोहार (41) की मौत हो गई। वहीं वज्रपात होने से बर्दवान थाना के नतुन गांव निवासी मफूजा बेगम (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। वह खेत में धान उठाने का काम करती थी। वज्रपात की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
वज्रपात से चार की मौत, एक घायल
Visited 102 times, 1 visit(s) today