बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से चार की मौत, कई घायल

दक्षिण 24 परगना : रविवार की देर रात जयनगर और बकुलतला थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका बांटरा में एक मेला में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम मुचीराम मंडल( 35), कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35), साहीन मोल्ला (13) और आमिर गाजी (8 ) हैं। मुचीराम गैस बैलुन बेच रहा था। वहीं कई लोग घायल हुए हैं।। मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक मेले का आयोजन किया गया था इस दौरान विस्फोट हो गया । लोगों द्वारा सूचना पाकर बकुलतला और जयनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को बरुईपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। कई घायलों का अस्पताल में में भर्ती करवाया गया है। घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर