
दक्षिण 24 परगना : अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोनिरुल इस्लाम, रहीम मोल्ला, मीर कुद्दुस अली और रमजान मोल्ला बताए जा रहे हैं। मोनिरुल, रहीम और मीर कुद्दुस हारवा थाना क्षेत्र के रामनगर हरीपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस ने अभियुक्तो को कशीपुर थाना क्षेत्र के राधानगर इलाके से पकड़ा है।
बारुइपुर पुलिस जिला के एसपी हेड क्वार्टर मकसूद हसन ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर रविवार की शाम को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो बाइक, दो देशी कट्टा, कारतूस, तीन मोबाइल, एक नया सिम कार्ड अन्य सामग्री मिले हैं। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।