
कमरहट्टी : कमरहट्टी नगरपालिक के 29 नंबर वार्ड के युवा तृणमूल कर्मी सोमेन दास की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में आखिरकार 2 सालों बार तत्कालीन महिला पार्षद रुपाली सरकार की गिरफ्तारी हुई। बैरकपुर कोर्ट के निर्देश पर रुपाली ने शुक्रवार को ही कोर्ट में सरेंडर किया हालांकि उनके बेल की अपील को कोर्ट ने खारिज करते हुए इसदिन पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी के आर्डर दिये।