हावड़ा में पूर्व पार्षद के पति ने तृणमूल नेता पर किया हमला, गिरफ्तार

पूर्व पार्षद के प​ति दलबल के साथ पिस्तौल व बैट लेकर पहुंचें थे तृणमूल नेता के घर
इलाका दखल को लेकर था विवाद
हावड़ा : पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले हावड़ा में बवाल मच गया। हावड़ा में पूर्व एमएमआईसी व पूर्व पार्षद का पति अपने साथियों के साथ अपने ​भतीजे और तृणमूल युवा नेता आरिफ खान के घर पहुंचा और उस पर बैट से वार करने लगा। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। आरोप है कि साथ ही इस दौरान हवाई फायरिंग ​भी की गयी। घटना हावड़ा के सांकराइल थाना क्षेत्र के नाजीरगंज केंद्र के लिचुबागान इलाके की शनिवार रात की है। इस मामले में डीसी साउथ प्रतीक्षा झारखरिया ने कहा कि पुलिस ने पूर्व पार्षद के पति मासूद आलम खान उर्फ गुड्डू खान और उसका साला कमरूजमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया और 8 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया।
क्या हुआ था मामला : दरअसल 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले वार्ड नंबर 45 के पूर्व तृणमूल पार्षद व एमएमआईसी नसरीन खातून के पति गुड्डू खान तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद उन्होंने ​अपने ​भाई स्व. वायजुल खान को तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। वायजुल ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। तभी से इस विवाद की शुरूआत हुई थी। इसके कुछ दिन के बाद ही वायजुल की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। वायजुल की पत्नी रूकसाना खातून और बेटे आरिफ खान को वार्ड नंबर 45 का महिला तृणमूल व तृणमूल युवा नेता का पोस्ट दिया गया। इसके बाद से ही उसे आप​त्ति हाेने लगी। आरोप है कि गुड्डू ने ही आरिफ के पिता की हत्या करवाई है। तृणमूल युवा नेता के परिवार का कहना है कि इसी का मुकदमा चल रहा है। साथ ही इलाका दखल को लेकर भी विवाद था। गत शनिवार की रात को गुड्डू पिस्तौल के साथ हमारे घर के सामने पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। आरिफ यह सुनकर घर में चला गया। आरोप है कि जबरन उसका दरवाजा पीटा गया। गुड्डू, उसके बेटे और साले समेत उनके साथियों ने गेट पर लात मारी और उसे बाहर निकाल लिया। वायजुल के बेटे ने जब इसका विरोध किया तो उसकी मां और उन लोगों ने बैट से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही इलाके में पुलिस पिकैट बैठा दी गयी। सीसीटीवी में कैद तस्वीर के जरिये गुड्डू और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट समेत कई मामले दर्ज किये गये हैं। अभियुक्त ने कहा कि उन्हें झूठे तौर पर फंसाया गया है। उनके पास काेई पिस्तौल नहीं थी।
क्या कहना है हावड़ा तृणमूल प्रतिनिधि का : मंत्री अरूप राय ने कहा कि मसूद ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी थी। हाल ही में उन्होंने पार्टी में वापसी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी संपर्क किया था। उन्होंने लिखित में आवेदन भी किया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें वापस लाने के लिए कोई फैसला नहीं किया है। जो भी अपराध करेगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। इस बारे में जिलाध्यक्ष कल्याण घोष ने कहा कि गुड्डू खान हमारी पार्टी का कोई नहीं है। वहीं पुलिस अपना काम कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तो क्या अब एचएस का प्रश्न पैटर्न सेमेस्टर पाठ्यक्रम में भी होगा लागू?

कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने एचएस पाठ्यक्रम में सभी विषयों के पाठ्यक्रम और प्रश्न पैटर्न पहले ही प्रकाशित कर दिए हैं। आगे पढ़ें »

मुर्शिदाबाद के ‘दंगे’ के पीछे भाजपा का हाथ : मुख्यमंत्री

मिथुन चक्रवर्ती को कहा दूसरा सबसे बड़ा गद्दार, पीएम को कहा जुमलेबाज उत्तर दिनाजपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता आगे पढ़ें »

कर्नाटक: कांग्रेस नेता की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, मुस्लिम युवक फैयाज अरेस्ट

Iran-Israel War: देर रात इजरायल ने ले लिया हमले का बदला, ईरान पर …

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच 11 बजे तक जबरदस्त वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं स्कूल

West Bengal Weather: बंगाल के कई जिलों में 40 डिग्री पहुंचा पारा, कब तक रहेगी ऐसा मौसम ?

Loksabha Election 2024: बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव और झड़प, BJP का TMC पर आरोप

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में बंपर वोटिंग, देशभर में 102 सीटों पर डाले जा रहे वोट

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

ऊपर