
दक्षिण 24 परगना : वन विभाग के दक्षिण 24 परगना डिविजन के अधिकारियों ने पाथेरप्रतिमा में अवैध लकड़ी मिलों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। पाथेरप्रतिमा में 10 लकड़ी मिलों को सील कर लाखों रुपए की अवैध लकड़ियों को जब्त किया गया। वन विभाग के अनुसार इससे पहले भांगड़, कैनिंग क्षेत्र में करीब 33 इकाइयों को सील किया गया है। करीब 50 क्यूबिक मीटर अवैध लकड़ी जब्त की गई है, जिसका मार्केट मूल्य करीब 10 लाख रुपए है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में 8 फरवरी से अवैध लकड़ी मिलों के खिलाफ छापामारी अभियान जारी है। इस शृंखला में भांगड़, कैनिंग, पाथेरप्रतिमा सहित अन्य क्षेत्रों में 40 से अधिक बिना लाइसेंस वाली लकड़ी मिलों को बंद करवा दिया गया। जिले के बाकी हिस्सों में भी इस तरह का छापामारी अभियान जारी रहेगा।