Kolkata में आये तूफानी बारिश से 45 मिनट तक…

अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत 5 डायवर्ट
कई उड़ानों में हुई देर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर तूफानी बारिश ने 45 मिनट से अधिक तक के लिए उड़ान परिसेवाओं को प्रभावित किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर उड़ान परिसेवाएं बिल्कुल बंद रहीं। कोलकाता एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण शाम 5.34 बजे से लेकर 6 बजकर 20 मिनट तक के लिए न कोई विमान की लैंडिंग हुई और न ही कोई उड़ान कोलकाता से संचालित हुई। इस दौरान कोलकाता आने वाली 5 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम आई आंधी के दौरान 83 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण कोलकाता से जाने वाली 10 उड़ानों को देरी से संचालित किया गया। डायवर्ट किए गए 5 विमानों में से एक ढाका से अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी जो ढाका वापस चली गयी। अन्य चार घरेलू उड़ानें थीं, जिनमें से दो को रांची और अन्य दो को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक यूएस बांग्ला एयरलाइंस के ढाका से आ रही उड़ान को तेज हवाओं के कारण कोलकाता में उतरने में असमर्थ होने के बाद वापस ले जाया गया। इंडिगो की दो उड़ानें एक चेन्नई से और दूसरी दिल्ली से आ रही थीं, इन्हें रांची डायवर्ट कर दिया गया। विस्तारा एयरलाइंस द्वारा संचालित दिल्ली से एक अन्य उड़ान तथा सूरत से एयर एशिया इंडिया की उड़ान को भुवनेश्वर की ओर मोड़ दिया गया।
उड़ानों के संचालन में हुई देर से यात्रियों को हुई भारी परेशानी
कोलकाता एयरपोर्ट पर लगभग डेढ़ से 2 घंटे की देर पर उड़ानें संचालित की गयीं। इस कारण एयरपोर्ट पर बोर्डिंग इलाके में भारी भीड़ हो गयी। देर से संचालित हो रही उड़ानों के यात्रियों ने शोर शराबा किया। उनका कहना था कि उनकी उड़ान में इतनी देर क्यों हो रही है जबकि अन्य एयरलाइंस की उड़ानें संचालित हो रही हैं। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों व एयरलाइंस कर्मियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर