
कोलकाता : एसएसकेएम अस्पताल के ट्राॅमा केयर सेंटर के इंतजाम पर सीएम ममता बनर्जी ने असंतोष जताया है और साफ निर्देेश दिया है कि पहले इलाज शुरू हो, उसके बाद कागजी प्रक्रिया की जाये। इमरजेंसी का मतलब इमरजेंसी ही होता है। गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीएम सीधे एसएसकेएम पहुंचीं और यहां कई परिसेवाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं। सीएम ने कहा कि आज मैं ट्राॅमा केयर सेंटर गयी थी। चिंगड़ीहाटा दुर्घटना के पीड़ितों से मिली जो यहां इलाजरत हैं। देखकर खराब लगा कि सुबह से ही प्रोसेस चल रहा है। मैं कहती हूं काम चालू रहे, प्रोसेस तो होता रहेगा। ट्रॉमा केयर सेंटर में यह सब नहीं हो। ट्रॉमा केयर सेंटर में बहुत इमरजेंसी वाले ही आते हैं। इसे सेंटर ऑफ एक्सलेंस कहा जाता है। उल्लेखनीय है कि हाल में ट्रॉमा केयर में एक युवक की मौत के बाद हंगामा मचा था। आरोप है कि परिजनों ने जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई की तथा तोड़फोड़ की। उस दौरान सीनियर डॉक्टर्स नहीं थे। इस घटना पर सीएम ने नाराजगी जतायी थी।