पहले संगठन मजबूत करें, फिर दें भाषण : शुभेंदु | Sanmarg

पहले संगठन मजबूत करें, फिर दें भाषण : शुभेंदु

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करें। मंच पर बड़े-बड़े भाषण न दें, पहले अपना क्षेत्र निर्धारित करें। जिला अध्यक्ष बदले जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया। यहां उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में बीजेपी के कुल नतीजे अच्छे नहीं रहे इसीलिए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता चिंतित हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साइंस सिटी में पंचायत चुनाव में जीते और हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने भविष्य में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, क्षेत्रीय स्तर पर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति कैसे तय की जाए, इस पर कई सुझाव दिए। यहां शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे जिनके द्वारा दिया गया संदेश चर्चा का विषय बन गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि भाजपा जिला अध्यक्ष बदलने को लेकर भाजपा में चल रहा विवाद खत्म नहीं हो रहा है। कई जिला अध्यक्षों को बदले जाने के बाद से बीजेपी के अंदर ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिस तरह से बीजेपी के पार्टी दफ्तरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, ऐसे में बार-बार जिला अध्यक्षों व उनकी कार्यकुशलता पर सवाल उठ रहे हैं। कोई कह रहा है कि जिन्हें नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है, उन्हें कोई नहीं जानता तो कोई कहता है कि पार्टी में उनसे भी कई योग्य लोग थे।

Visited 241 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर