न्यू टाउन में खुली पहली डिजिटल लाइब्रेरी

E-Library

कोलकाता : न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी ने न्यूटाउन में पहली डिजिटल लाइब्रेरी का अनावरण किया है। नजरुल तीर्थ के इस पुस्तकालय में ई-पुस्तकें, ई-सबस्क्रिप्ट मिलेगी जिसका लाभ ई पाठक उठा सकते है। इस डिजिटल पुस्तकालय में ऑडियो किताबें, ऑनलाइन संसाधन,डिजिटल ऑर्काइव्ज, सूचना केंद्र और कैरियर मार्गदर्शन की सुविधाएं भी उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा लाइब्रेरी में एक कॉफी शाप भी है जिसमें पाठकों के पढ़ने के लिए अखबार और मैगजीन रखे गए हैं। हालांकि यह पुस्तकालय लाेगों की ऑनलाइन पढ़ने की आदतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है लेकिन इसमें पारंपरिक पुस्तकों की भी एक विभाग बनायी गयी है। मालूम हो कि इस लाइब्रेरी पर काम मई के महीने से ही शुरु हो गया था।

शुरुआत में 4,500 किताबें होगीं

न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बताया कि शुरुआत में लाइब्रेरी में लगभग 4,500 किताबें रखी जाएगी। समय के साथ इन आंकड़ो में बढ़ोतरी होगी। डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन 12 नवंबर को तृणमुल के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम करेंगे। इस बात की जानकारी डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में बच्चों और वयस्कों के लिए एक अलग भाग का निर्माण किया गया है। यहां इवेंट्स और वर्कशाप्स का आयोजन किया जाएगा। पाठकों की सुविधा के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर भी लगाई गई हैं। बच्चों के सेक्‍शन को रंग-बिरंगा बनाया गया है जिसके कोने में रंग-बिरंगे फर्नीचर, फर्श पर कालीन होगा। हाई स्कूल के बच्चों के लिए समूह अध्ययन, परियोजनाओं एवं कैरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्‍था है।

अधिकारियों ने बताया कि पाठकों की रूची को जीवित रखने के लिए समय-समय पर वर्कशाप्स,कहानी सत्र और डॉक्यूमेंट्री शो आयोजित किए जाएंगे। इसके आलवा फ्रेंड्स ऑफ द लाइब्रेरी प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न स्वयंसेवक लाइब्रेरी की कार्यों में सहयोग करेंगे। पुस्तकालय का काम करने के लिए इन स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बीच हवा में फ्लाइट का गेट खोलने लगा शख्स, रोकने पर केबिन क्रू से की बदतमीजी

नई दिल्ली : त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक यात्री लैंडिग से पहले ही फ्लाइट का गेट खोलने आगे पढ़ें »

कनाडा को कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दिया झटका, इस कंपनी को किया बंद

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा पर भी रोक आगे पढ़ें »

ऊपर