
सन्मार्ग संवाददाता
इस्लामपुर : तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन को लेकर बूथ कमेटी की बैठक में दो गुटों में झड़प हो गयी। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाने के दिघीपाना गांव में हुई इस घटना में गोली लगने से दो तृणमूल कार्यकर्ता की मौत भी हो गई और दो अन्य लोग गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घटना की खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मालूम हो कि कुछ दिनों से चोपड़ा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर बूथ कमेटी की बैठक चल रही है। गुरुवार चोपड़ा प्रखंड के दिघापाना बूथ पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में लिए गए फैसले से सहमत नहीं होने पर चार उम्मीदावारों के विरोधी मत को लिखित रुप से दर्ज किया गया। उसके बाद बैठक को छोड़कर फैजुल रहमान और उनके तीन साथी तृणमूल कार्यालय से बाहर आ रहे थे। तभी दूसरे पक्ष नासिर की टोली ने उन पर अचानक हमला कर दिया। दोनों तरफ से फायरिंग की गई।