
मालदह : पंचायत चुनाव से पहले गोलीबारी में एक युवक के जख्मी होने का मामला सामने आया है। इस घटना से कालियाचक के श्रीरामपुर में सनसनी फैल गयी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह कुछ युवक गुरुवार शाम को स्थानीय एक किराना दुकान के सामने गपशप कर रहे थे। उस दौरान शमीम विश्वास ने अपने जेब से एक बंदूक निकाल ली। उसने कहा वह हवा में फायरिंग करेगा। उस दौरान जहांगीर नामक दूसरे युवक ने उसे रोकने की कोशिश की तो शमीम के हाथ से बंदूक चल गयी और गोली जहांगीर के पैर पर लग गयी। जिससे जहांगीर गंभीर रुप से घायल हो गया।