
हुगली : उत्तरपाड़ा के जल परियोजना के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के दो इंजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। इस आग लगी में लाखों रुपए के उपकरण आग के लपेट मे जल कर राख हो गए। दमकल विभाग के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से होने का अनुमान व्यक्त किया है। पुलिस के अनुसार इस आग लगी में कोई आहत नहीं हुआ है।