
मुर्शिदाबाद : समेरगंज में जूट के गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। रविवार को हुई इस घटना से मुर्शिदाबाद के समसेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच में सनसनी फैल गयी। समसेरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी जुट गये। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है। नुकसान का अंदाजा भी नहीं लग पाया है।