कोलकाता के लग्जरी फ्लैट में लगी आग, बिल्ली और कुत्ते की झुलस कर मौत

कोलकाता: महानगर के नाकतला इलाके में एक लग्जरी फ्लैट में आग लगने से फ्लैट में बंद आठ बिल्लियों और एक कुत्ते की मौत हो गई है। स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि जानवरों को बांधकर रखा गया था। आग के कारण वे बंद फ्लैट में जलकर मर गये। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात कोलकाता के नेताजीनगर पुलिस स्टेशन के नाकतला रोड पर एक चार स्टोरी हाउस पर फ्लैट में आग लग गई थी। उस फ्लैट में बिल्लियां और कुत्ते थे। आग के कारण उनकी झुलस कर मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही टालीगंज फायर ब्रिगेड मौके पहुंचा। सुबह 7 बजे तक आग नियंत्रण में आ गई। पुलिस ने कहा कि अब तक कोई शिकायत नहीं दायर दी गई है। हालांकि, फ्लैट को सील कर दिया गया है। इसके अलावा, फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर जाने की उम्मीद है।
शेयर करें

मुख्य समाचार

बंडेल गेट पर 2 घंटे तक चला रेल अवरोध, रेल ने 15 ट्रेनें की रद्द

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : तिलजला में बच्ची की हत्या को केन्द्र कर सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने बंडेल गेट इलाके में करीब दो घंटे तक आगे पढ़ें »

‘बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में मिले चोट के निशान’

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मेरी बेटी के शरीर कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए, अभियुक्त ने कई जगहों पर वार किया। यह बात बोलते आगे पढ़ें »

ऊपर