
हुगली : चंदननगर स्टेशन रोड़ मध्यांचल के निकट तालाब के पास रखी लकड़ियों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। स्थानीय लोगों ने आग देख प्रशासन को सुचित किया। सूचना पाकर घटनास्थल पुलिस और दमकल की दो गाड़िया पहुंची और आग को नियंत्रित किया। हालांकि इस घटना में किसी को जख्मी होने की ख़बर नहीं है। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।