दमकल विभाग को मिलेगा 15 आधुनिक फायर टेंडर

सोनू ओझा

गली-कूचों में लगी आग के लिए लाये जाएंगे 200 नये बुलेट माउंटेड पंप

कोलकाता : कोलकाता का आग से पुराना नाता है। कई बड़ी आग का गवाह कोलकाता बनता आया है। स्टीफन कोर्ट, नंदराम मार्केट, आमरी, बागड़ी की आग बड़े उदाहरण हैं जिस पर काबू पाने में दमकल विभाग के पसीने छूट गये थे। सालों से आग की चिंगारी बुझाते आ रहे दमकल विभाग को जल्द ही 15 नये आधुनिक फायर टेंडर मिलने वाले हैं। दमकल विभाग के डीजी व आईजी रणवीर कुमार ने सन्मार्ग को बताया कि प्रस्ताव को हेडर्क्वाटर भेज दिया गया है, हरी झण्डी मिलते ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मिड साइज व ब्राउजर दोनों तरह केे होंगे फायर टेंडर
डीजी ने बताया कि 15 नये फायर टेंडर लाने की योजना है जिसमें मिड साइज (जिसकी क्षमता 6 हजार लीटर पानी की होती है) तथा ब्राउजर (जिसकी क्षमता 12 हजार लीटर पानी की क्षमता होती है) दोनों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुछ नये फायर स्टेशन बनाये गये हैं, वहां कुछ टेंडर भेजे जाएंगे, बाकी टेंडर फायर स्टेशन की मांग को देखते हुए इस्तेमाल में लाया जाएगा।
200 नये बुलेट माउंटेड पंप आएंगे
प्रस्ताव में 200 नये बुलट माउंटेड पंप भी हैं जो मुख्यत: कोलकाता के लिए हैं। यहां छोटी गलियों में जब आग लगती है तो बड़े फायर टेंडर मौके पर नहीं जा पाते या आग लगने पर सबसे पहले बुलेट ही भेजी जाती है। इस लिहाज से दमकल विभाग के लिए बुलेट काफी महत्वपूर्ण है। मौजूदा समय में दमकल विभाग के पास 100 बुलेट हैं।
दमकल तो आधुनिक होगा, लोग भी जागरूक हों
डीजी ने बताया कि दमकल विभाग नियमों को देखते हुए अपनी ​जिम्मेदारी निभाता आ रहा है। लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। रही बात टेंडर की तो 2018 में कुछ नये फायर टेंडर मंगाये गये थे। मौजूदा समय में कई फायर टेंडर ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। सरकारी नियम के अनुसार 15 साल से पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, जबकि दमकल के पास कई पुरानी गाड़ियां हैं जिन्हें रिप्लेस किया जा रहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Cup टीम से बाहर होने पर फूटा चहल का दर्द, बोले- अब तो इसकी आदत हो गई है!

नई दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम आगे पढ़ें »

ऊपर