
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रगति मैदान थानांतर्गत एक पांच सितारा होटल के 22वें तल्ले पर आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल के 3 इंजनों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे होटल के 22वें तल्ले पर अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग होटल में रखे कालीन के ढेर में लगी थी। आग संभवत: इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।