
डेमाे पिक
बैरकपुर : शुक्रवार की शाम बैरकपुर स्टेशन के निकट 14 नंबर रेल गेट इलाके में रेलवे की परित्यक्त जमीन पर लकड़ी व प्लास्टिक के ढेर में अचानक आग लग गयी। आग स्थानीय एक क्लब व क्वार्टर की ओर से बढ़ रही थी, हालांकि समय पर ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे व दमकल को इसकी खबर दी। दमकल के एक 1 इंजन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई की। आग कैसे लगी थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।