
बनगांव : बनगांव अंचल के गोपालनगर थाना अंतर्गत खयरामारी बाजार इलाके में गुरुवार की दोपहर भीड़भाड़ के बीच ही अचानक वहां ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने ही पहले तत्परता दिखाते हुए उस जगह को घेरकर आने-जाने वाले लोगों को दूर कर दिया। साथ ही खबर दमकल को दी गयी। दमकल के 1 इंजन ने वहां पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई की। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।