
नदिया : नदिया के तेहट्ट महकमा अस्पताल के स्टोर रूम में बुधवार की सुबह आग लगने से कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी। अस्पताल कर्मियों ने मरीजों को आग को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं होने की जानकारी देते हुए उन्हें संभाला। दूसरी ओर खबर पाकर दमकल का एक इंजन वहां पहुंचा और लगभग एक घंटे की कार्रवाई में आग को नियंत्रित किया। बताया गया है कि सुबह स्टोर रूम के पास से गुजरने के समय एक नर्स ने वहां आग की तेज लपटों को निकलते देखकर शोर मचाया। इसे सुनकर अस्पताल के अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने दमकल विभाग को खबर दी। आरोप है कि स्टोर रूम में रखे गये कई उपकरण व दवाइयां आग में नष्ट हो गयीं।