
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार से कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इस दिन कोलकाता में सितारे उतर आये थे। हालांकि इस बीच, सवाल उठाया गया कि इस तरह के कार्यक्रम में अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती को क्यों नहीं बुलाया गया ? इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘मिठुन चक्रवर्ती के बगैर केआईएफएफ अधूरा है। दूसरे राज्यों से सुपर स्टार को बुलाकर अपने लोगों को नजरंदाज करने का क्या मतलब है ? जहां तक कला का संबंध है तो इससे राजनीति को दूर रखा जाना चाहिये था।’