
हावड़ा : बुधवार को 2 रुपये के कार्ड बनाने को लेकर हावड़ा अस्पताल रणक्षेत्र में बदल गया। अस्पताल के कर्मियों से मारपीट करने का आरोप है। सरकारी अस्पताल के जनरल आउटडोर विभाग में कुछ रोगी डॉक्टर को देखने आए। आरोप है कि कई मरीजों और उनके परिजनों को परेशान किया गया। इसके बदले काउंटर पर ड्यूटी पर तैनात अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की गयी। इसके बाद उन पर जान से मारने, थप्पड़ मारने और लात मारने का आरोप लगाया। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए। अस्पताल की ओर से सुपर ने कहा कि अगर उनका कोई कर्मी इस घटना से जुड़ा होगा तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।