
दक्षिण 24 परगनाः दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज जूट मिल में सोमवार की शाम भयावह आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की 5 गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी है दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है। हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जूट मिल में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इससे जूट मिल श्रमिकों पर भी आफत आने की संभावना है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जब आग लगी उस समय कोई भी अंदर नहीं था। इसलिए जानमाल के नुकसान का कोई खतरा नहीं है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मिल के अंदर आग किस वजह से लगी।