
पुलिस की ओर से एचआरबीसी को दिया गया प्रस्ताव
बीते कुछ दिनों में सेतु से छलांग लगाने की घटना बढ़ी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हाल ही में विद्यासागर सेतु की रेलिंग से कूदकर एक किशोर ने आत्महत्या की कोशिश की थी। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात एनवीएफ कर्मी ने किशोर को आत्महत्या करने से बचा लिया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर का उद्धार किया था। ऐसा कई बार हुआ है कि सेतु के ऊपर वाहन खड़े हैं। बाद में पुलिस को पता चलता है कि सेतु से वाहन के मालिक ने नदी में छलांग लगा दी है। बीते दो साल में 30 से अधिक सेतु से कूदने या कूदने की कोशिश के मामले सामने आए हैं। इनमें 20 घटनाओं में पुलिस की तत्परता से लोगों की जान बचा ली गयी। हालांकि बीते दो साल में पुलिस की नजर से बचकर 11 लोगों ने सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सेतु की रेलिंग को फांदकर छलांग लगाने की घटना को रोकने के लिए अब वहां पर 10 फीट ऊंचे कंटील तार की फेंसिंग का प्रस्ताव दिया गया है। कोलकाता पुलिस की ओर से यह प्रस्ताव एचआरबीसी और राज्य परिवहन विभाग को दिया गया है। वर्तमान में विद्यासागर सेतु की रेलिंग की ऊंचाई करीब 3 फीट है। लालबाजार के एक अधिकारी ने बताया कि रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ही वहां पर सेंसर लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। ताकि अगर कोई रेलिंग फांदने की कोशिश करे तो सेंसर का अलार्म बजे उठे और पुलिस कर्मियों को घटना के प्रति सतर्क करे। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले ही हावड़ा ब्रिज की रेलिंग की ऊंचाई बढ़ायी गयी थी।