दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की बारिश से फिर ठण्ड का एहसास

कोलकाता में दिन भर छाये रहे बादल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मंगलवार की रात द​क्षिण बंगाल के एकाधिक जिलों में हल्की बारिश के कारण कोलकाता में फिर ठण्ड का एहसास लौट आया है। बुधवार की सुबह से ही ठण्ड की अनुभूति हो रही है। वहीं कोलकाता में दिन भर बादल छाये रहे और धूप नहीं निकली। सुबह के समय कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो स्वाभाविक से 3 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो स्वाभाविक से 3 डिग्री अधिक है। इधर, सुबह के समय काकद्वीप, नामखाना, डायमण्ड हार्बर में हल्की बारिश हुई। वहीं पूर्व व पश्चिम मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में भी हल्की बारिश हुई। 5 जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में कुहासे के कारण दृश्यता कहीं-कहीं 50 मीटर तक कम हो सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर