
सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : बागडोगरा के गोसाईंपुर इलाके में एक दामाद द्वारा अपने ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो जाने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल ससुर की पहचान सुशील सरकार के रुप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार विगत 5 साल पहले बागडोगरा के भुजियापानी के निवासी सुशील सरकार ने अपनी बेटी अनीता सरकार की शादी गोसाईंपुर के निवासी दीपक राय से कराई थी। शादी के बाद से ही दीपक अपनी पत्नी अनीता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया करता था। प्रताड़ना बढ़ने पर अनीता ने गुरुवार रात अपने पिता को फोन किया। उसके बाद पिता व पुत्री ने बागडोगरा थाने में जाकर दीपक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।