
नदिया : नदिया जिला के पलासीपाड़ा थाना अंतर्गत रानीनगर अंचल में सोमवार रात 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर मां बाप और विवाहित बेटी की हत्या कर दी। पिता डोमन राजवर, मां सुमित्रा राजवर का शव घर से और बेटी माला राजवर का शव बाहर पड़ा मिला। माला का पति नौकरी के सिलसिला में हरियाणा में रहता है, इस कारण वह अपने मायके में रहती थी। आरोप है कि गैर मर्द से प्रेम प्रसंग जनीत विवाद के कारण तीन बच्चों की मां माला और उसके मां बाप की हत्या की गई है।