
हावड़ा : बाली के निश्चिंदा थानांतर्गत सापुईपाड़ा इलाके में सड़क दुर्घटना मामले में घातक कार को पुलिस ने 24 घंटों के अंतराल में जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार गत शुक्रवार की देर रात ही पुलिस ने कार को आसपास के इलाके से ही जब्त कर लिया था। अब इसे कौन चला रहा था और साथ में कौन था? पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार की सुबह कार ने एक टोटो को जोरदार टक्कर मार दी थी। इसमें सुप्रिया साहा नामक महिला की मौत हो गयी थी, जबकि उसके पति सुमन साहा और उसकी बच्ची घायल हो गयी है।