
रविवार को कोलकाता पुलिस के डीडी की टीम ने परिजनों से की बातचीत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गोल्फग्रीन में युवक की अस्वाभाविक मौत के मामले की मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। रविवार को मृतक के परिजनों की तरफ से हाईकोर्ट में अपील दायर की जाएगी। इधर, इस घटना में पुलिस की भूमिका को लेकर मृतक के परिजन सवाल खड़ कर रहे हैं। मृतक के बड़े भाई राजीव साहा का आरोप है कि पुलिस की पिटायी से भाई की मौत हुई, पुलिस क्या जांच करेगी ? पुलिस बाहर निकलने का फुटेज दिखा रही है, थाना में प्रवेश करना का फुटेज क्यों सामने नहीं लाया जा रहा है? । वहीं दूसरी ओर कोलकाता पुलिस की डीडी की एक टीम रविवार को मृत युवक के घर पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बातचीत उनकी बात सुनी। मृतक के परिजनों का कहना है कि गत रविवार की दोपहर दीपंकर को पूछताछ के लिए पुलिस घर से ले गयी। आरोप है कि देर रात उसे घायल अवस्था में आजादगढ़ इलाके में छोड़कर पुलिस चली गयी। शुक्रवार को एमआर बांगुर अस्पताल में दीपंकर की मौत हो गयी। पुलिस इस मामले में शुरू से ही मारपीट की बात अस्वीकार कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो पुलिस कर्मियों को क्लोज किया है और एक सिविक वालंटियर को बैठा दिया है। इसके बावजूद मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच के प्रति असंतोष प्रकट किया है। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।