
बारानगर : बरानगर पालिका के 20 नंबर वार्ड के मण्डलपाड़ा में 4 तल्ले के अपार्टमेंट के छत से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। उनका नाम गौरीशंकर घोष बताया गया है। पड़ोसियों ने पहले गिरने की तेज आवाज सुनी और गौरीशंकर को तड़पते हुए देखा। उसे सागरदत्त अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने कूद कर आत्महत्या कर ली है या फिर उसके पीछे कोई और मामला है पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।