HS रिजल्ट का फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल

Fallback Image
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : उच्च माध्यमिक रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नोटिस के अनुसार उच्च माध्यमिक के परिणाम 25 मई को जारी होगा। मंगलवार सुबह से इस तरह का एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस कारण छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी। इसके बाद संसद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस नोटिस को फर्जी बनाया गया है और कहा कि संसद का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा था जिसके अनुसार उच्च माध्यमिक के नतीजे 25 मई को घोषित किए जाने थे। फर्जी नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया था कि रिजल्ट किसी भी वेबसाइट के जरिए जाना जा सकता है। हालाँकि संसद के ध्यान में आने के तुरंत बाद इसे संसद द्वारा स्पष्ट कर दिया गया। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि पूरे मामले को लेकर वे साइबर क्राइम से संपर्क कर रहे हैं।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर