
दक्षिण 24 परगना : नकली पेयजल कारखाने का भंडाफोड़ कैनिंग थाने की पुलिस ने किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कैनिंग थानांतर्गत फेरीघाट नतून रास्ता इलाके में की है। बारुईपुर पुलिस जिला के एडिशनल एसपी इंद्रजीत बसु ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर कैनिंग थाने के आईसी अतियुर रहमान ने पुतुल बाेस के घर से नामी कंपनियों की बाेतलों में पेयजल भरकर बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर नकली पेयजल से भरी पेप्सी की 187 बोतलें, मिरिंडा के 169, सेवन अप के 273, माउटेन डीव 295 , सिरप की 500 ग्राम बाेतलें, कैप्स 378 जब्त किये हैं। पुलिस कारखाने के मालिक की तलाश में जुट गयी है।