
पानागढ़: फर्जी रजिस्ट्रेशन का उपयोग कर कांकसा के कैनाल पार इलाके में चिकित्सा करने के आरोपी देवाशीष पोड़े को कांकसा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश किया। आरोपी कोलकाता के गरिया का निवासी है। देवाशीष पोड़े के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कांकसा थाना में कुछ माह पहले शिकायत दर्ज कराया था। विगत जून में कांकसा पुलिस व ब्लॉक प्रशासन ने आरोपी के चेंबर में जाकर जांच-पड़ताल की थी तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेंबर को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। आरोपी को पानागढ़ बाजार बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। कांकसा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।