
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : साल्टलेक और न्यूटाउन में कुकुरमुत्ते की तरह फर्जी कॉल सेंटर का व्यवसाय फैल गया है। आये दिन पुलिस की ओर से अभियान चलाकर इन फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया जा रहा है। इसी तरह मंगलवार को भी न्यूटाउन और साल्टलेक में अभियान चलाकर फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए कुल 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सॉल्टलेक से 4 जबकि न्यूटाउन से 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।