
हावड़ा : हावड़ा के बागनान थानांतर्गत नुनतिया देवरिया इलाके में नकली बोरोलीन पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के अनुसार यह कारोबार बहुत दिनों से चल रहा था। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और छापामारी करते हुए पुलिस ने नकली बोरोलीन का डिब्बा भी बरामद किया। इसमें ऑर्जिनल बोरोलीन की कीमत 42 रुपये हैं। जबकि नकली बोरोलीन की कीमत 40 रुपये हैं।