
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में गणेश पूजा के चंदा के नाम पर व्यवसायी से जबरन 18 हजार रुपये की वसूली करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम पतिक मंडल और विनोद कुमार चौधरी है। रविवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 13 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज करायी कि गणेश पूजा खत्म होने के बाद भी अभियुक्त पतिक मंडल और विनोद चौधरी उसके पास से गणेश पूजा के चंदा के नाम पर 18 हजार रुपये मांग रहे हैं। रुपये न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। व्यवसायी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।