
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : डानकुनी थानांन्तर्गत हिमनगर इलाके में शनिवार की रात एक मंदिर के समीप हुए एक विस्फोट में एक महिला और एक बच्चे सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवरात्रि के मौके पर हिमनगर के उक्त मंदिर में समारोह का आयोजन किया गया था। मंदिर के बाहर बहुत भीड़ थी। आरोप है कि गुब्बारे में हाइड्रोजन गैस भर कर बेच रहे एक दुकानकार की हाइड्रोजन गैस सिलेंडर अचानक फटने से पूरा इलाका कांप उठा। पास के एक घर के निवासी ने बताया कि विस्फोट इतना तीव्र था कि उसके घर की खिड़की के कांच टूट गए। वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों को फौरन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस गुब्बारा विक्रेता की तलाश कर रही है।